उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चिमटी से ATM हैक कर रुपए उड़ाने वाला गिरफ्तार, तरीका जान आप भी रह जाएगे हैरान - police arrested Accused for stealing money from ATM

देहरादून में ATM मशीन से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का एक साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया.

ATM theft arrested
ATM से पैसा उड़ाने वाला शातिर गिरफ्तार

By

Published : Jul 17, 2021, 10:49 PM IST

देहरादून: एटीएम मशीन से छे़ड़छाड़ कर पैसा निकालने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. नेहरू थाना पुलिस ने एलआईसी बिल्डिंग के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी को कल न्यायालय में पेश करेगी.

बताया जा रहा है कि जुनैद और साहिल देहरादून स्थित एलआईसी बिल्डिंग के पास एसबीआई एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपया निकाल रहा था, लेकिन एटीएम गार्ड और बैंक स्टाफ ने जुनैद को पकड़ लिया. जबकि साहिल मौके से फरार हो गया. आरोपी जुनैद के पास से एक एटीएम कार्ड और एक धातु की चिमटी बरामद हुई.

वहीं, मामले में स्थानीय व्यक्ति पृथ्वीराज सिंह की शिकायत पर नेहरू थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी जुनैद (19 वर्ष) हरियाणा के पलवल का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:यूपी के ड्रग माफिया पर पहली फाइनेंशियल स्ट्राइक, रिजवान की 2 करोड़ की संपत्ति जब्त

कैसे करता था ATM से चोरी:नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि आरोपी जुनैद को एटीएम से पैसे चुराते हुए पकड़ा गया है. आरोपी जुनैद एटीएम से चोरी के लिए धातु की चिमटी का प्रयोग करता था. सबसे पहले जुनैद अपने एटीएम कार्ड से 500 रुपए का ट्रांजेक्शन करता था. इस दौरान जब एटीएम मशीन से पांच सौ का नोट बाहर आता तो, वह धातु की चिमटी को एटीएम मशीन में पैसे निकलने वाली जगह में फंसा देता था. जिस कारण एटीएम मशीन का शटर खुला रह जाता था.

इसके बाद दोबारा अपने एटीएम से 10 हजार या उससे अधिक का ट्रांजेक्शन करता था, जिससे एटीएम मशीन की ट्रे से पैसा बाहर आता तो था, लेकिन मशीन में फंसाई गई चिमटी की वजह से एटीएम का सेंसर इस ट्रांजेक्शन को रीड नहीं कर पाता था, जिससे खाताधाकर के अकाउंट से पैसे नहीं कटता था. जुनैद और साहिल इस तरह से चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details