उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में रेप का आरोपी गिरफ्तार, पहले कराया गर्भपात फिर 4 लाख रुपए भी हड़पे - महिला से दुष्कर्म

मसूरी में महिला के साथ दुष्कर्म कर गर्भपात कराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पौड़ी जिले का रहने वाला है.

rapist arrest
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 4, 2021, 8:19 PM IST

मसूरीःपुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पीड़िता के साथ मंदिर में शादी रचाई थी. साथ ही गर्भवती होने पर गर्भपात भी कराया था. इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता से चार लाख रुपए भी लिए थे. वहीं, पुलिस ने आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, मसूरी थाने में एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें पीड़िता ने बताया था कि एक व्यक्ति ने डरा-धमकाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही पीड़िता ने ये भी बताया कि आरोपी पहले से ही शादीशुदा था. इसके बावजूद भी आरोपी ने पीड़िता के साथ मंदिर में शादी की. इतना ही नहीं पीड़िता गर्भवती भी हो गई.

ये भी पढ़ेंःबहन के साथ मिलकर जीजा की लाश को लगाया था ठिकाने, आरोपी साला गिरफ्तार

वहीं, पीड़िता के इच्छा के विरुद्ध उसका गर्भपात भी करा दिया. साथ ही चार लाख रुपए भी ले लिए. जिस पर पीड़िता को पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी. वहीं, शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु. अ. सं. 41/2021 धारा 376/313/406/494/504/506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया. जिसकी विवेचना थाना राजपुर के महिला उपनिरीक्षक शशि पुरोहित को दी गई.

मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी के निर्देशन में पुलिस की टीम गठित की गई. इसी कड़ी में आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी का नाम विक्रम सिंह पुत्र आनंद सिंह (40) है. जो बिडोली गांव, पाबौ, पौड़ी जिले का रहने वाला है. वर्तमान में वो कंपनी गार्डन, हैप्पी वैली मसूरी में रह रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details