उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरेआम हाथ में पिस्टल लहरा रहा था युवक, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार - आर्म्स एक्ट

पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी हाथ में पिस्टल लहरा रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को पिस्टल के साथ अरेस्ट कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 29, 2023, 10:19 AM IST

Updated : Apr 29, 2023, 10:25 AM IST

देहरादून: थाना बसंत विहार पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर एक आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी का पिस्टल हाथ में लिए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे अरेस्ट कर लिया.

गौर हो कि एक युवक को सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराना भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी शराब पीते हुए अपने दोनों हाथों में पिस्टल लहराते हुए दिखाई दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए थाना बसंत विहार पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया. थाना बसंत बिहार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर वीडियो में दिखने वाले युवक की सूचना मिली.
पढ़ें-हल्द्वानी में दो गुटों की भिड़ंत में निकले तलवार और तमंचे, तीन लोग हिरासत में, दहशत में इलाके के लोग

सूचना पर सतोवाली घाटी तिराहे पर गौरव डबराल (25) निवासी कावली के जीएमएस रोड थाना वसंत विहार में होने की जानकारी मिली. थाना बसंत विहार प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा गौरव डबराल की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मिलान करने पर वीडियो में दिखने वाला लड़का गौरव डबराल ही निकला.आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस ने आरोपी कब्जे से दो पिस्टल लाइसेंस सहित बरामद किया गया है.साथ ही आरोपी ने बताया कि दोनों पिस्टल उसके दोस्त शोभित के हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Apr 29, 2023, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details