ऋषिकेश:तीर्थनगरी में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देर शाम पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर उसे जेल भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि नशे के खिलाफ उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.
अवैध शराब तस्करी के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, इस अभियान के तहत पुलिस ऋषिकेश क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही है. इस दौरान देरशाम श्यापुर के पास से पुलिस ने एक महिला तस्कर को 20 लीटर कच्ची शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है.