उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस को देख भागने लगे बाइक सवार, पकड़े गए तो हुआ चोरी का खुलासा, एक फरार - अपराध समाचार

प्रेम नगर थाना प्रभारी नरेंद्र गहलावत ने बताया कि राकेश पहले भी चोरी के कई मामले में तीन बार जेल जा चुका है. राकेश अपने साथियों के साथ मिलकर यूपी और उत्तराखंड के अलावा राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी चोरी वारदात को अजाम दे चुके हैं.

dehradun

By

Published : Jun 12, 2019, 11:42 AM IST

Updated : Jun 12, 2019, 1:44 PM IST

देहरादून:प्रेमनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी के सामान के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान उसका एक साथी फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. आरोपी का नाम राकेश है, जो यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है.

पढ़ें- रुड़की: शराब के नशे में पति करता है मारपीट, पीड़िता ने पुलिस से रो-रो कर लगाई गुहार, कहा- साहब! मेरे पति को जेल भेज दो

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पुलिस घुलकोट तिराहा पर चेकिंग कर रही थी. तभी बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर मौके से भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान एक युवक फरार हो गया.

पकड़े गए युवक राकेश की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से पीली धातु की 3 चेन, तीन अंगूठी, तीन जोड़ी पीली धातु के टॉप्स और 2600 रुपए बरामद हुए. राकेश ने हाल ही में अनीस के साथ मिलकर प्रेमनगर में एक चोरी की वारदात को अजाम दिया था.

पढ़ें- नाबालिग बेटी को घर में अकेला देख बिगड़ी पिता की नीयत, पुलिस ने भेजा जेल

प्रेम नगर थाना प्रभारी नरेंद्र गहलावत ने बताया कि राकेश पहले भी चोरी के कई मामले में तीन बार जेल जा चुका है. राकेश अपने साथियों के साथ मिलकर यूपी और उत्तराखंड के अलावा राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी चोरी वारदात को अजाम दे चुके हैं.

Last Updated : Jun 12, 2019, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details