विकासनगर: नशे की तस्करी करते एक युवक को पुलिस ने 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने तस्कर को सहारनपुर रोड से हिरासत में लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सहसपुर पुलिस उप निरीक्षक दीपक मैठाणी ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर में एनडीपीएस के तहत अभियोग पंजीकरण कर लिया गया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम जुल्फान है और वह विकास नगर का रहने वाला है.
विकासनगर: पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार - चौकी प्रभारी धर्मा
पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार
पढ़ें:DMA की अर्जी पर रामदेव को दिल्ली HC का नोटिस, कोरोनिल के झूठे प्रचार का था आरोप
पुलिस ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत करीब नब्बे हजार रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.वहीं पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.