देहरादून:थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शादी समारोह में नाबालिग से टप्पेबाजी कराने वाले मध्यप्रदेश के सासी गैंग को नाबालिग के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से दिसंबर महीने में चोरी किए गए रुपए और उस रकम से खरीदी गई कार को जब्त कर लिया है. अब पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है.
बता दें कि नौ दिसंबर को इंद्रजीत कक्कड़ निवासी किशन नगर ने थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायत दर्ज कराई थी. बताया था कि बीते वर्ष सात दिसंबर को जोगीवाला स्थित ओम फार्म वेडिंग प्वाइंट में बेटी के विवाह समारोह में दूल्हे के पिता गिरीश कक्कड़ निवासी नई दिल्ली का ज्वेलरी और डेढ़ लाख की नगदी से भरा बैग अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी. इस जांच में पुलिस टीम ने करीब सौ सीसीटीवी खंगाले.
इस दौरान पुलिस को मध्यप्रदेश नेम प्लेट वाली एक कार नजर आई. इस कार का पता लगाने के लिए पुलिस टीम मध्यप्रदेश रवाना हो गई. पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के लाखन की रूप में की है. पुलिस टीम ने लाखन का आपराधिक इतिहास खंगाला तो पाया कि वह चोरी के इल्जाम में कई बार जेल की हवा भी खा चुका है. ये भी पता लगा कि वह इस तरह की वारदात को अंजाम देने के लिए नाबालिगों का इस्तेमाल करता है.