उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजधानी में लाखों की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, यूपी-दिल्ली में है वांटेड - नकली एटीएम के दम पर लाखों की ठगी

नकली एटीएम कार्ड के जरिए लाखों की नकदी उड़ाने वाला शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. शातिर बदमाश महिलाओं और बुजुर्गों को अपना शिकार बनाता था. आरोपी देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मेरठ और दिल्ली में इस तरह की कई वारदात को अंजाम दे चुका है.

शातिर गिरफ्तार
शातिर गिरफ्तार

By

Published : Jun 25, 2020, 8:11 PM IST

देहरादूनः राजधानी में नकली एटीएम कार्ड के दम पर लाखों की हेराफेरी करने का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. शातिर बदमाश शहर के बंजारावाला इलाके से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मनोज शर्मा के कब्जे से 63 एटीएम कार्ड और नकदी बरामद हुई है. पुलिस की पूछताछ में पता लगा है कि शातिर बदमाश महिलाओं और बुजुर्गों को अपना शिकार बनाता था. आरोपी देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मेरठ और दिल्ली में इस तरह की कई वारदात को अंजाम दे चुका है.

मिली जानकारी के अनुसार, 23 मई को रिंकी ने थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायत दर्ज कराई थी. महिला के अनुसार, धर्मपुर के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पैसे निकालने के दौरान वहां खड़े एक शातिर व्यक्ति ने उन्हें बातों में उलझा कर उनका एटीएम बदल दिया और उनके खाते से 35 हजार 500 रुपए निकाल लिए. पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

पढ़ेंः महिला ने ससुराल में लगाई फांसी, 3 महीने पहले हुई थी शादी

मामले की छानबीन में पुलिस को इलाके का सीसीटीवी फुटेज मिला, जो जांच में काफी अहम रहा. इसी तरह दूसरी घटना ठीक एक महीने बाद 23 जून को तेज बहादुर रोड में घटी. इस बार बदमाश का शिकार बालेश्वर पाल बना. उन्होंने पुलिस को बताया कि फव्वारा चौक के पास जब वे एटीएम से पैसा निकाल रहे थे, तब मशीन के अंदर उनका एटीएम कार्ड फंस गया था. इस दौरान वहां खड़े एक व्यक्ति ने उनके कार्ड को बाहर निकाला, लेकिन बाद में उन्हें पता लगा कि वो उनका एटीएम कार्ड नहीं है. उनके खाते से भी 14 हजार 500 रुपए निकाल लिए गए.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तीसरी घटना थाना बसंत बिहार क्षेत्र में घटी. यहां पर भी एटीएम बदल कर धोखे से पैसे निकालने के संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ. मामले में सीओ डालनवाला पल्लवी त्यागी ने बताया कि आरोपी के संबंध में शहर से कई फुटेज इकट्ठे किए गए थे. जिसके आधार पर आज शातिर बदमाश मनोज शर्मा गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details