देहरादूनःबैंक से लाखों रुपये हड़पकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बीते 9 महीने से फरार चल रहा था. आरोपी के कब्जे से अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, चेक बुक और लैपटॉप आदि बरामद किया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, बीते जनवरी महीने में योगेश जैन ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि आरोपी ललित वर्मा ने उसके 3 बैंक खातों में अपना फोन नंबर रजिस्ट्रेशन कराकर करीब 28 लाख रुपये हड़प लिए हैं. जिसके बाद थाना पटेल नगर में आरोपी ललित वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था.
ये भी पढ़ेंःलोगों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश
थाना पटेल नगर प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आरोपी ललित वर्मा मुकदमा पंजीकृत होने के बाद फरार हो गया था. उसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम की गठित की गई थी, लेकिन आरोपी ललित कुमार वर्मा लगातार अपने ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था.
करीब 9 महीने के बाद पुलिस की टीम ने ललित कुमार वर्मा को थाना राय वाला क्षेत्र श्री बालाजी गौशाला के पास से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से अलग-अलग बैंकों के 9 एटीएम, 5 आईडी कार्ड, विभिन्न बैंकों के 8 चेक बुक, 2 स्मार्ट फोन, 2 नंबर प्लेट और 1 लैपटॉप बरामद हुआ है. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.