उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 974 गिरफ्तार - Uttarakhand Lockdown Violation

उत्तराखंड में बुधवार को पुलिस ने बिना वजह बाहर निकलने पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जबकि, 974 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
लॉकडाउन उल्लंघन के नियमों का करने पर 974 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 24, 2020, 10:06 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कई लोग सोशल-डिस्टेंसिंग समते अन्य नियमों के उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिन्हें न तो कोरोना का खौफ है न ही पुलिस प्रशासन का डर. लोग बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने प्रदेशभर में बुधवार को 10 मुकदमे दर्ज किए हैं. जबकि, 974 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि प्रदेश में अभी तक 4103 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि 45812 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से बेवजह सड़कों पर आवाजाही करने वाले कुल 83009 वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया जा चुका है. वहीं, 9303 वाहनों को सीज करने के साथ ही 4.96 करोड़ रुपये संयोजन शुल्क के रूप में वसूला गया है.

ये भी पढ़ें:बाइक किराए पर देकर युवा कमा सकेंगे पैसे, सरकार दो साल तक देगी किश्त

प्रदेश में लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वाले लोगों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, लॉकडाउन के दौरान सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक 12 घंटों की डील होने के बावजूद लॉकडाउन नियम तोड़ने के मामले रिकॉर्ड स्तर पर बदस्तूर जारी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details