उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन उल्लंघन में आज 16 मुकदमे दर्ज, 815 गिरफ्तार - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

लॉकडाउन के बीच नियमों के उल्लंघन करने के मामले में प्रदेश भर में अभी तक 3,801 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि 32,566 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Dehradun Latest News
देहरादून न्यूज

By

Published : Jun 10, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 5:41 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में लॉकडाउन उल्लंघन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद बेवजह सड़कों पर आवाजाही करने के साथ ही लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग नियम पालन न करने के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को प्रदेश भर में लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में 16 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिसके तहत 815 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. ऐसे में प्रदेश में अभी तक जारी लॉकडाउन के दौरान 3,801 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि 32566 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

लॉकडाउन के दौरान अभी तक बेवजह सड़कों पर आवाजाही करने वाले कुल 62,743 वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया गया है और 8,190 वाहनों को सीज करने के साथ ही 3.60 करोड़ रुपए संयोजन शुल्क के रूप में वसूला भी गया है.

पढ़ें- PM मोदी ने 'संकट काल' में किये केदार के डिजिटल दर्शन, जाना निर्माण कार्यों का हाल, बोले- जल्द आउंगा

लॉकडाउन उल्लंघन के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, विभाग को मिलने वाला राजस्व भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,560 हो गई है, जबकि अब तक कुल 808 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Last Updated : Jun 10, 2020, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details