उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने चरस और स्मैक के साथ छह आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज - विकासनगर हिंदी समाचार

पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाकर छह आरोपियों को अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है.

vikasnagar
पुलिल ने नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 3, 2021, 5:33 PM IST

विकासनगर:थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस की ओर से नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाकर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 17.47 ग्राम स्मैक और 95 ग्राम चरस बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोतवाली पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने और नशा करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए थाना स्तर पर गठित पुलिस की टीमें नशा तस्करों पर नकेल कसने और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी अंकुश लगाने लिए जगह-जगह दबिश दे रही हैं. साथ ही संलिप्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: कुंभ के दौरान अखाड़े की छावनी में लगती है 'चेहरा-मोहरा' कोर्ट, जानें क्या है खासियत

वहीं, पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम तालिब हसन, रंजीत, रमेश चौहान, अतर सिंह, आशिक और अमजद बताया है. विकास नगर बाजार चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गोसाई ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details