विकासनगर:थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस की ओर से नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाकर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 17.47 ग्राम स्मैक और 95 ग्राम चरस बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कोतवाली पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने और नशा करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए थाना स्तर पर गठित पुलिस की टीमें नशा तस्करों पर नकेल कसने और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी अंकुश लगाने लिए जगह-जगह दबिश दे रही हैं. साथ ही संलिप्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है.