देहरादूनः राजधानी में नशे के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत क्लेमनटाउन पुलिस ने देर रात आशारोड़ी चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान तीन तस्करों को धर दबोचा. सहारनपुर से देहरादून की तरफ कार से आ रहे हेमप्रीत, समीर और वरुण को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया. पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ पर अन्य तस्करों के सम्बंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है जिस पर पुलिस सख्त कार्रवाई के मूड में है.
एसएसपी के निर्देशन में देहरादून जनपद में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर नशा तस्करों की धड़पकड़ जारी है. अभियान के तहत क्लेमनटाउन पुलिस ने देर रात आशारोड़ी चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान जिप्सी कार में सहारनपुर से देहरादून की तरफ आ रहे तीन आरोपी हेमप्रीत, समीर और वरुण को 410 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया.