उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

पुलिस ने 2 किलो से अधिक अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

By

Published : Aug 20, 2020, 11:25 AM IST

Updated : Aug 20, 2020, 3:17 PM IST

Rishikesh
दो किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश में पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में पुलिस ने 2 किलो से अधिक अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. अफीम की कीमत 2 लाख 22 हजार रुपए आंकी जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दो किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार.

नशे के विरुद्ध ऋषिकेश पुलिस द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स को अफीम तस्करी की सूचना प्राप्त होने पर टीएचडीसी गेट के समीप एक व्यक्ति को 2 किलो 2 सौ ग्राम अफीम के साथ धर दबोचा गया. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 22 हजार रुपए आंकी जा रही है.

पढ़ें-BJP MLA यौन शोषण मामला: पेचीदा हुआ केस, अब विधायक की पत्नी ने उठाया ये कदम

पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वो अफीम ऋषिकेश मुनि की रेती क्षेत्र में ग्राहकों को बेचने के लिए लाता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Aug 20, 2020, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details