उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुंबई के कारोबारी का देहरादून में हुआ था अपहरण, यूपी से 4 किडनैपर्स गिरफ्तार - Uttarakhand News

देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से बीती 8 जुलाई को कारोबारी मोहम्मद शेख का किडनैप हुआ था. मुंबई पुलिस की सूचना पर देहरादून पुलिस हरकत में आई. जिसके बाद सहारनपुर से चार अपहरणकर्ताओं को अरेस्ट किया गया है. एक आरोपी फरार है.

पुलिस की गिरफ्त में अपहरणकर्ता.

By

Published : Jul 11, 2019, 10:46 AM IST

Updated : Jul 11, 2019, 12:06 PM IST

देहरादून: जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से अपहरण किये गए मुंबई के रहने वाले मोहम्मद शेख को देहरादून पुलिस ने सहारनपुर के खुशहालपुर गांव के आम बाग से सकुशल मुक्त करा लिया है. पीड़ित को अपहरणकर्ताओं ने बाग में चारपाई पर बांध कर रखा था. मुंबई डिप्टी कमिश्नर द्वारा अपहरण की सूचना देहरादून पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस मौके से फरार एक आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में अपहरणकर्ता.

गौर हो कि 8 जुलाई को मुंबई पुलिस की सूचना पर देहरादून पुलिस हरकत में आई थी, जिसके बाद पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को अरेस्ट कर लिया है जबकि, एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है. मोहम्मद शेख के बेटे ने देहरादून पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया गया था कि 30 जून को मोहम्मद शेख मुंबई से फ्लाइट के जरिये शाम को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट डोइवाला पहुंचे थे.

मोहम्मद शेख को जानने वाले शोयब नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें मुंबई से देहरादून बुलाया था. जिसके बाद शोएब ने अपने साथियों के साथ मोहम्मद शेख का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर बंधक बनाकर अपहरण कर लिया. फिरौती के रूप में तीन लाख रुपए की मांग की जा रही थी. परिवार ने एक लाख रुपये अपहरणकर्ताओं को दे भी दिये थे लेकिन अपहरणकर्ता और 3 लाख की मांग पर अड़े हुए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस शहर की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने मोहम्मद शेख को दून पुलिस ने सहारनपुर के खुशहालपुर गांव के आम बाग से सकुशल मुक्त करा लिया है. साथ ही पुलिस ने 4 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-चुंगी बड़ेथी में नासूर बना भूस्खलन, दो दिन से गंगोत्री हाईवे बंद, ट्रैफिक डायवर्ट

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अपहरणकर्ताओं का नाम शोएब, दानिश, शहबाज और रईस है. जबकि, सोनू नाम का अपहरणकर्ता भागने में सफल रहा. एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने पत्रकार वार्ता में इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि 8 जुलाई को मुंबई पुलिस के द्वारा जीरो एफआईआर के बारे में बताया गया था, जिसमे मुंबई में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.

उस संबंध में सामने आया था कि मोहम्मद शेख नाम के व्यक्ति को यहां बुलाया गया और उसके बाद से वो वापस नहीं गया. परिजनों को अपहरणकर्ताओं द्वारा एक वीडियो भेजी गयी थी, जिसमें पैसे की मांग की गई थी. इस मामले में चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मोहम्मद शेख का कतर में कंस्ट्रक्शन का काम है. मोहम्मद शेख को कुछ लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े सात लाख दिए गए थे. रुपये वापस नहीं हुए तो आरोपियों ने पीड़ित का अपहरण कर लिया. साथ ही आरोपियों ने बताया कि पीड़ित के खिलाफ भी दो जगह मुकदमे दर्ज हैं. देहरादून पुलिस द्वारा इस मामले की भी जांच की जाएगी.

Last Updated : Jul 11, 2019, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details