देहरादून: राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम देहरादून में GUJRAT GIANTS VS URBANRISERS HYDRABAD के मैच पर ऑनलाइन सट्टा का मामला सामने आया है. देहरादून का रायपुर थाना पुलिस ने बीच मैच से ही ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ऑनलाइन सट्टे में प्रयोग किए जा रहे 17 मोबाइल फोन और नगदी बरामद की है. साथ ही पुलिस ने 20 अलग-अलग खातों में जमा आरोपियों की 6 लाख रुपए की धनराशि को जब्त भी किया है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप और LEGENTS LEAGUE के सभी मैंचो में आरोपी अलग-अलग राज्यों के क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे थे. रविवार को थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे LEGENTS LEAGUE क्रिकेट मैच के दौरान अलग-अलग राज्यों से आनलाइन सट्टा लगाने का गिरोह सक्रीय है, जो स्टेडियम में बैठकर आनलाइन सट्टा चला रहै है. सूचना पर थाना रायुपर और एसओजी की टीम गठित कर मैच के दौरान स्टेडियम पहुंचे और पुलिस टीम ने GUJRAT GIANTS VS URBANRISERS HYDRABAD के बीच रविवार को राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में खेले जा रहे क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम के अन्दर नार्थ पवेलियन से 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें-लालकुआं रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मिली लाश, आत्महत्या या हत्या? पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने आरोपियों के पास से ऑनलाइन सट्टे में प्रयोग किए जा रहे अलग-अलग कम्पनीयों के 17 मोबाइल फ़ोन और 45300 रुपए की धनराशि बरामद की. साथ ही आरोपियों के अलग-अलग बैंकों में ऑनलाइन सट्टे की धनराशि प्राप्त करने के लिए खोले गए 20 बैंक खातों की जानकारी मिलने पर उनमें जमा 600000 रुपए को फ्रीज कराया गया. आरोपियों के खिलाफ थाना रायपुर में धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.
जाने कैसे चलता है सट्टे का पूरा खेल: पुलिस ने बताया कि गिरोह में दो टीमें काम करती है. एक टीम जहां क्रिकेट मैच हो रहा होता है, वहां का टिकट ऑनलाइन बुक कराकर मैच देखने जाती है और दूसरी टीम घर में रहकर ऑनलाइन सट्टा अन्य लोगों को खिलाते है और खेलने वालों से पैसा इक्कठा करते है.