देहरादून:देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ने के चलते आगामी 3 मई 2020 तक बढ़ाए गए देशव्यापी लॉकडाउन को उत्तराखंड में भी सफल बनाने की दिशा में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई हैं. देशवासियों का जीवन सुरक्षित रहे, इस दिशा में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए राष्ट्र संदेश में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने का आह्वान किया गया है. इसी क्रम में 14 अप्रैल को प्रदेशभर में लॉकडाउन उल्लंघन के 64 मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए, जिसके तहत 307 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें, प्रदेशभर में लॉकडाउन उल्लंघन मामलों के तहत 14 अप्रैल तक कुल 1534 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जबकि6109अभियुक्तों को इस दौरान गिरफ्तार भी किया जा चुका है. इसके अतिरिक्त अनावश्यक रूप से बेवजह सड़कों पर वाहन दौड़ाने वाले 16608 छोटे-बड़े वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट में चालान किया गया है. इतना ही नहीं चालान प्रक्रिया के साथ-साथ 4200 वाहनों को सीज कर 79.01 लाख रुपये संयोजन शुल्क के रूप में वसूल किये गए हैं.