ऋषिकेश: 2021 महाकुंभ को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. आज सुरक्षा के दृष्टिगत ऋषिकेश चारधाम यात्रा बस कंपाउंड का पुलिस अधिकारी और खुफिया विभाग की टीम ने निरीक्षण किया. जहां उन्होंने सुरक्षा के कई और भी इंतजाम करने की बात कही.
महाकुंभ को लेकर चारधाम यात्रा बस कंपाउंड का निरीक्षण करने पुलिस अधिकारी और खुफिया विभाग की टीम पहुंची. जहां उन्होंने सुरक्षा के कई और भी इंतजाम करने की बात कही. इस दौरान परिवहन निगम ऋषिकेश ने बस स्टैंड में अनजान व्यक्तियों के वाहन खड़े करने पर रोक लगाने की मांग की. इसके अलावा यात्री प्रतीक्षालय में सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने की भी मांग की. वही, बस स्टैंड चारों ओर से खुला है, जिसे वायर फेंसिंग के जरिए बंद करने की मांग की गई. ताकि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो सकें.