देहरादून: शहर में पुलिस चेकिंग के दौरान दो फौजियों और पुलिस के बीच तनाव की घटना सामने आई है. आरोप है कि फौजियों ने पुलिस वालों के साथ गाली गलौज और मारपीट की. वहीं उनमें से एक पीएमओ में तैनात NSG कमांडो बताया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार बीती देर रात बाइक सवार प्रदीप सिंह और कुलदीप रिस्पना की ओर जा रहे थे. जोगीवाला बैरियर के पास पुलिस चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों को रोका गया. लेकिन उन्होंने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी. जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया. पुलिस का आरोप है कि दोनों युवकों ने उनके साथ गाली गलौज और हाथापाई की. वहीं एक युवक खुद को एनएसजी कमांडो बता रहा है.