देहरादूनः प्रदेश में छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मियों तेज हो गई है. हालांकि, प्रदेश में छात्र संघ चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. 10 सितंबर से पहले चुनाव करवाने का पत्र तो जारी हो गया है, लेकिन तिथि निर्धारित नहीं की है.
छात्र संघ चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद. वहीं, छात्र संघ चुनाव का बिगुल बजने के बाद विभिन्न छात्र संगठन के प्रत्याशी छात्रों को रिझाने के लिए जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, लेकिन कुछ प्रत्याशी चुनाव की आड़ में जमकर हुड़दंग भी मचा रहे हैं. जिसे लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गई है.
प्रदेश के सबसे ज्यादा छात्र संख्या वाले डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर माहौल गर्म है. विभिन्न छात्र संगठन के प्रत्याशी वोट मांगने के लिए प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. कॉलेज में चुनाव प्रचार और वोटिंग के दौरान छात्र गुटों में हंगामे की संभावना बनी रहती है.
ये भी पढ़ेंःCM हेल्पलाइन का अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण, एक सप्ताह में होगा समस्याओं का निस्तारण
बीते कुछ दिन पहले ही डीएवी पीजी कॉलेज में सत्यम ग्रुप के छात्रों ने प्रचार के दौरान चुनाव अधिकारी के साथ गाली-गलौच कर डाली थी. जिसे लेकर थाना डालनवाला में सत्यम ग्रुप के कुछ छात्रों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आ रही है.
इस बार कोई भी छात्र नेता प्रचार के दौरान हुडदंग और बिना परमिशन के रैली नहीं निकाल सकेगा. इस दौरान कोई भी हुड़दंग कर माहौल खराब करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ लिंगदोह की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस पूरे क्षेत्र में बारीकी से नजर रख रही है.
ये भी पढ़ेंःसावधान! ये सब्जियां कर सकती है आपको बीमार, आखिर कौन कर रहा है सेहत से खिलवाड़ ?
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि कॉलेजों में चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सभी छात्र नेताओं के साथ बैठक हो चुकी है. बैठक में सभी को लिंगदोह के तहत दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. साथ ही कहा कि चुनाव के दौरान छात्र नेताओं को लिंगदोह कमेटी के नियमों का उल्लंघन करते हुए प्रचार या रैली निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी.