उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन त्योहार को लेकर पुलिस अलर्ट, बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन जैसे राष्ट्रीय पर्वों के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस संदिग्धों पर पैनी नजर रख रही है. साथ ही सघन चेकिंग अभियान भी चला रही है. भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी, सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस के साथ खुफिया एजेंसी आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर पैनी नजर रख रही है.

police alerted

By

Published : Aug 12, 2019, 9:42 PM IST

देहरादून/खटीमाः स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. संवेदनशील जगहों पर पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी विशेष एहतिहात बरत रहे हैं. साथ ही संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उधर, भारत-नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां सघन चेकिंग अभियान चला रही है. आईजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमन की मानें तो प्रदेश में अलर्ट को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर अलर्ट पर पुलिस प्रशासन.

उत्तराखंड पुलिस के आईजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमन ने बताया कि प्रदेश में अलर्ट को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हालात बिल्कुल सामान्य है, लेकिन संवेदनशीलता को देखते हुए प्रदेश में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है.

ये भी पढे़ंःउत्तराखंड की जेलों में बंद हैं क्षमता से कई गुना ज्यादा कैदी, राज्य के इन 6 जिलों में नहीं है कोई जेल

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस पैनी नजर रख रही है. पुलिस के अनुसार पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया के जरिए माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी. जिसे देखते हुए सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष निगाह है.

भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी
नेपाल सीमा पर स्थित चंपावत जिले के टनकपुर और बनबसा से नेपाल को जोड़ने वाले मार्गों पर ईद, आगामी रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है. भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी, सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस के साथ खुफिया एजेंसी आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर पैनी नजर रख रही है.

वहीं, किसी भी प्रकार का संदेह होने पर लोगों की सघन चेकिंग भी की जा रही है. साथ ही भारत-नेपाल बॉर्डर पर लगातार कांबिंग भी की जा रही है. जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details