उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खत से मचा हड़कंप, रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी

रुड़की के रेलवे स्टेशन अधीक्षक को डाक के माध्यम से एक धमकी भरा पत्र मिला है. जिसमें आगामी 6 और 13 मई को रुड़की, हरिद्वार और देहरादून समेत यूपी के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की बात लिखी गई है. इस पत्र में जैश ए मोहम्मद के एरिया कमांडर मैसूर अहमद का जिक्र भी किया गया है. वहीं, इस पत्र के मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

अलर्ट पर पुलिस प्रशासन.

By

Published : Apr 19, 2019, 7:26 PM IST

देहरादूनःरुड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को आंतकी संगठन जैश-ए मोहम्मद के नाम का धमकी भरा पत्र मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस पत्र में कई रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जिसके बाद से पुलिस प्रशासन के होश उड़े हुए हैं. साथ ही रेलवे स्टेशनों पर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. पुलिस स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों पर कड़ी निगरानी के साथ चेकिंग अभियान चला रही है. साथ ही संदिग्धों व्यक्तियों की तलाशी ले रही है.

जानकारी देते जीआरपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार.

दरअसल, बीते गुरुवार को रुड़की के रेलवे स्टेशन अधीक्षक को डाक के माध्यम से एक धमकी भरा पत्र मिला है. जिसमें आगामी 6 और 13 मई को रुड़की, हरिद्वार और देहरादून समेत यूपी के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की बात लिखी गई है. इस पत्र में जैश ए मोहम्मद के एरिया कमांडर मैसूर अहमद का जिक्र भी किया गया है. वहीं, इस पत्र के मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर बारिकी से चेकिंग अभियान चला रही है. उधर, रेलवे पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है.

ये भी पढ़ेंःएडवेंचर टूरिज्म के लिए निकाली साइकिल रैली, देश-विदेश के 87 राइडर्स ने लिया हिस्सा

वहीं, जीआरपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मामले को लेकर जीआरपी पुलिस अलर्ट पर है. सभी की डयूटी लगा दी गई है. स्टेशनों पर आने-जाने वाले यात्रियों पर पैनी निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी ट्रेनों में राइफल से स्कॉर्ट डयूटी तैनात की गई है. साथ ही मशीनों के माध्यम से स्टेशन के मेन गेटों पर चेकिंग की जा रही है. संदिग्धों व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है. कोई भी संदिग्ध पाया जाता है, उसके खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details