उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेजाब से हमले की आशंका वाले हरीश रावत के ट्वीट पर पुलिस अलर्ट, परिवर्तन यात्रा की सुरक्षा कड़ी

हरीश रावत ने द्वीट कर खटीमा से शुरू होने वाली कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में तेजाब हमला होने की आशंका जताई है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. परिवर्तन यात्रा वाले जिले में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं.

police-department-alert-on-harish-rawat-tweets
हरदा के ट्वीट पर पुलिस अलर्ट

By

Published : Sep 3, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 7:01 PM IST

देहरादून:पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने ट्वीट कर आशंका जताई है कि परिवर्तन यात्रा में किसी नेता पर तेजाब फेंका जा सकता है. आईजी लॉ एंड ऑर्डर पुलिस प्रवक्ता अमित सिन्हा का कहना है कि ट्वीट का संज्ञान लिया गया है. इसको लेकर परिवर्तन यात्रा वाले जिले में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं.

हरदा के ट्वीट पर पुलिस मुख्यालय अलर्ट हो गया है. सूत्र बताते हैं कि पुलिस विभाग के पास इस बारे में विभागीय स्तर पर कोई इन्फॉर्मेशन नहीं है. फिर भी एहतियातन पुलिस विभाग द्वारा कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर सख्त नजर रखी जा रही है.

हरदा के ट्वीट पर पुलिस अलर्ट

ये भी पढ़ें:हरीश रावत ने जताई आशंका, बोले- परिवर्तन यात्रा में किसी नेता पर फेंका जा सकता है तेजाब

बता दें कि हरीश रावत का यह पोस्ट सरकार और पुलिस-प्रशासन के लिए भी परेशानी खड़ी कर सकता है. दरअसल, आज खटीमा से कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का प्रथम चरण शुरू हुआ है. हरीश रावत ने इस यात्रा में एक व्यक्ति को चिन्हित करके स्याही में तेजाब मिलाकर फेंकने की आशंका जताई है.

आईजी अमित सिन्हा ने बताया कि इस तरह की सूचना मिलने के बाद हमने सूचना शेयर कर दी है. इंटेलिजेंस और जनपद पुलिस समय से तैयारी करके कार्रवाई करेगी. साथ ही बताया कि पुलिस फोर्स की ड्यूटी उसी अनुसार लगती है, जिस तरह की धमकी होती है. इस सब के बारे में पुलिस को जनपद स्तर पर जानकारी दे दी गई है.

बता दें कि हरीश रावत ने द्वीट कर खटीमा से शुरू होने वाली कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में तेजाब से हमला होने की आशंका जताई है. उन्होंने कहा है कि उनको सूत्रों से सूचना मिली है कि कुछ लोग स्याही में तेजाब मिलाकर कांग्रेस के नेताओं पर फेंकने की कोशिश करेंगे.

Last Updated : Sep 3, 2021, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details