देहरादूनः ऐतिहासिक झंडे मेले की तैयारियां तेज हो गई है. प्रेम, सद्भावना, भाईचारा, मानवता और आस्था का प्रतीक ऐतिहासिक झंडा मेला 13 मार्च से शुरू होने जा रहा है. मेले के मद्देनजर देश-विदेशों से संगतों का दरबार साहिब पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. जिसे लेकर दरबार साहिब प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर तैयारियों में जुट गया है. जबकि, पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है. साथ ही एक अस्थाई चौकी भी बनाई है. वहीं, पूरे मेला परिसर को सीसीटीवी से लैस किया जा रहा है.
बता दें कि 13 मार्च को श्री गुरु राम राय जी के जन्म दिवस के मौके पर झंडे जी का आरोहण किया जाएगा. इसके साथ ही प्रसिद्ध झंडा मेला शुरू हो जाएगा. जिसे लेकर दरबार साहिब में संगत और श्रद्धालुओं आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. जिससे मेला परिसर में जाम की स्थिति बन जाती है. साथ ही शहर का यातायात दबाव भी बढ़ जाता है. जिसे देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है.