उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऐतिहासिक झंडा मेलाः पुलिस प्रशासन मुस्तैद, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर

13 मार्च को श्री गुरु राम राय जी के जन्म दिवस के मौके पर झंडे जी का आरोहण किया जाएगा. इसके साथ ही प्रसिद्ध झंडा मेला शुरू हो जाएगा. जिले लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. जबकि, एक अस्थाई चौकी भी बनाई है और ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया है.

dehradun news
झंडा मेला

By

Published : Mar 11, 2020, 6:18 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 7:53 PM IST

देहरादूनः ऐतिहासिक झंडे मेले की तैयारियां तेज हो गई है. प्रेम, सद्भावना, भाईचारा, मानवता और आस्था का प्रतीक ऐतिहासिक झंडा मेला 13 मार्च से शुरू होने जा रहा है. मेले के मद्देनजर देश-विदेशों से संगतों का दरबार साहिब पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. जिसे लेकर दरबार साहिब प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर तैयारियों में जुट गया है. जबकि, पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है. साथ ही एक अस्थाई चौकी भी बनाई है. वहीं, पूरे मेला परिसर को सीसीटीवी से लैस किया जा रहा है.

झंडा मेला को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद.

बता दें कि 13 मार्च को श्री गुरु राम राय जी के जन्म दिवस के मौके पर झंडे जी का आरोहण किया जाएगा. इसके साथ ही प्रसिद्ध झंडा मेला शुरू हो जाएगा. जिसे लेकर दरबार साहिब में संगत और श्रद्धालुओं आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. जिससे मेला परिसर में जाम की स्थिति बन जाती है. साथ ही शहर का यातायात दबाव भी बढ़ जाता है. जिसे देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है.

ये भी पढ़ेंःश्री दरबार साहिब में इस बार चढ़ेगा 105 फीट ऊंचा नया ध्वजदंड, दून के परमजीत सिंह चढ़ाएंगे दर्शनी गिलाफ

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि मेले के दौरान बैरियर्स भी लगाए जाएंगे और मेला परिसर में एक अस्थाई चौकी भी बनाई गई है. साथ ही मेले में अतिरिक्त फोर्स भी तैनात रहेगी. साथ ही कहा कि मेला परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे ठीक करवाए जा रहे हैं. मेले में दुकानें लगाने के लिए भी अलग से व्यवस्था कराई जाएगी. इसके लिए प्रबंधन से वार्ता की जा रही है.

Last Updated : Mar 11, 2020, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details