उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'ऑपरेशन सत्य' के तहत दो लोगों का होगा मुफ्त उपचार, पुलिस ने की परिवार की मदद

देहरादून में डीआईजी अरुण मोहन जोशी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान 'ऑपरेशन सत्य' के तहत लोगों की मदद के लिए पुलिस लगातार आगे आ रही है. इसी के तहत पुलिस ने दो बच्चों को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया है.

rishikesh
देहरादून में नशे के खिलाफ अभियान जारी

By

Published : Oct 19, 2020, 1:24 PM IST

ऋषिकेश: डीआईजी अरुण मोहन जोशी द्वारा चलाए जा रहे अभियान 'ऑपरेशन सत्य' नशे की वजह से परेशान हो रहे परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है. दरअसल, ऑपरेशन सत्य के तहत ऋषिकेश पुलिस ने दो परिवारों के लिए मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए उनका मुफ्त उपचार करने को लेकर नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया है. वहीं परिवार की आर्थिक तौर पर भी मदद की जा रही है.

'ऑपरेशन सत्य' के तहत दो लोगों का होगा मुफ्त उपचार.

पढ़ें-'ऑपरेशन सत्य' में पुलिस के साथ अन्य विभाग भी मिलकर लड़े: उषा नेगी

तीर्थनगरी में चलाए जा रहे 'ऑपरेशन सत्य' का रिजल्ट सामने आने लगा है. आईडीपीएल क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवार के दो युवक नशे के आदी हैं. परिवार वालों ने काफी कोशिश की मगर नशे की आदत नहीं छुड़वा सकें. आखिर में अब परिवारों ने पुलिस की सहायता से दोनों युवकों को नशा मुक्ति केंद्र में भेज दिया है. इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि युवकों का इलाज निशुल्क कराया जा रहा है. वहीं, परिजनों ने सहायता मिलने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details