उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बजट सत्रः पुलिस प्रशासन तैयार, सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने दिए गए सख्त निर्देश - Police administration

गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र में सुरक्षा और शांति को लेकर पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं. गैरसैंण में 3 मार्च से 6 मार्च तक बजट सत्र होगा. इस दौरान पुलिसकर्मियों पर बजट सत्र को सुरक्षित और शांतिपूर्वक कराने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.

dehradun
बजट सत्र सुरक्षा

By

Published : Mar 1, 2020, 7:37 PM IST

देहरादून: 3 मार्च से गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस लिया है. गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई है. वहीं पुलिस से ड्यूटी के दौरान कोई भी चूक ना हो इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं.

गौरतलब है कि उत्तराखंड का बजट सत्र 3 मार्च से गैरसैण में होने जा रहा है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने बजट सत्र को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए सभी तैयारी कर ली है. बजट सत्र 3 मार्च से 6 मार्च तक चलने की उम्मीद है. बजट सत्र के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के प्रति दिशा निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में पुलिस की पूरी कोशिश रहेगी की बजट सत्र शांति पूर्वक निपट जाए.

बजट सत्र सुरक्षा

ये भी पढ़े:तीन मार्च को भराड़ीसैंण में होगी कैबिनेट

डीजीपी अनिल के रतूड़ी ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को बजट सत्र को लेकर अवगत कराया गया है कि 3 मार्च से गैरसैंण में बजट सत्र होने जा रहा है. चाहे वह बजट सत्र की सुरक्षा हो या फिर होने वाले धरना प्रदर्शन की. वहां पर पुलिस द्वारा जो व्यवस्था कार्य अपेक्षित है उनके लिए सभी पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. उम्मीद है कि इस बजट सत्र को पूरी सुरक्षा के साथ संपूर्ण कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details