उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ एक्शन में पुलिस-प्रशासन, कहीं वसूला जुर्माना, तो कहीं वाहन सीज - , चंपावत में प्रशासन ने वसूले 12 लाख 8 हजार रुपए

अवैध खनन को लेकर लागातार पुलिस द्वारा एक्शन लिया जा रहा है. विकासनगर में अवैध खनन और ओवरलोडिंग मामले में पांच वाहन सीज किये गये.

police-administration-in-action-against-illegal-mining-and-overloading
अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ एक्शन में पुलिस-प्रशासन

By

Published : Jan 20, 2021, 8:16 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 8:35 PM IST

विकासनगर/चंपावत/हल्द्वानी: अवैध खनन को लेकर प्रदेश भर में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज विकासनगर कोतवाली पुलिस ने 2 दिनों में अलग-अलग स्थानों से नियमों का उल्लंघन करने और अवैध खनन में लगे लावारिस 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली, डंपर को सीज किया है. वहीं, चंपावत में जनवरी महीने में ही प्रशासन ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए 12 लाख 8 हजार रुपए की राजस्व वसूली की है.


विकासनगर में अवैध खनन के खिलाफ एक्शन
विकासनगर में अवैध खनन के मामले के लिए प्रभारी निरीक्षक ने एक टीम का गठन किया है, जो कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर ओवरलोडिंग, अवैध खनन और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है. इस टीम ने 2 दिनों अलग-अलग स्थानों से पांच वाहनों को सीज किया है. कोतवाली विकासनगर के एसएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि अवैध खनन में लगे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है.

अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ एक्शन में पुलिस-प्रशासन

पढ़ें-अज्ञात शवों का कब्रगाह बन रहा है नैनीताल जनपद, महज इतनों की हुई शिनाख्त

जनवरी माह में अभी तक वसूली गई ₹128000 की पेनाल्टी

टनकपुर के शारदा खनन क्षेत्र में खनन प्रारंभ होते ही खनन माफियाओं की गतिविधियां तेज हो गई है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने भी सख्त रवैया अपनाया है. प्रशासन ने इनके खिलाफ कार्रवाई में गति तेज कर दी है. बताते चलें कि खनन माफिया ओवरलोड वाहनों को संचालित कर क्षेत्र में आए दिन तमाम दुर्घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं. इस संदर्भ में टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि टनकपुर के शारदा खनन क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है. जनवरी माह में अभी तक ₹12,8000 की पेनाल्टी वसूल कर ली गई है. आने वाले समय में भी प्रशासन द्वारा अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी में वन विभाग की कार्रवाई

हल्द्वानी में वन विभाग की कार्रवाई

हल्द्वानी में वन विभाग के लगातार कार्रवाई के बाद भी खनन माफिया बेखौफ अवैध खनन के काम को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला तराई पूर्वी वन प्रभाग का है जहां लालकुआं डॉली रेंज की वन विभाग की टीम ने बुधवार देर शाम एक ट्रक से अवैध खनन होते हुए पकड़ा. क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने हल्द्वानी के 6 राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक ट्रक uk04 cb 2867 को रोक कर जांच की गई. जिसमें अवैध उत्खनन लगा हुआ था. इस दौरान ट्रक का चालक मौका देखते फरार हो गया है. वन विभाग की टीम ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए ट्रक के साथ-साथ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज लिया है.

Last Updated : Jan 20, 2021, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details