देहरादून: रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(President Ram Nath Kovind) के देहरादून,हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन और खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है. दौरे के दौरान सुरक्षा इंतजामों को देखते हुए आज बीफ्रिंग की गई. सुरक्षा व्यवस्था में नियुक्त किये गये सभी पुलिस बलों की आज डीआईजी गढ़वाल और प्रशासनिक अधिकारियों ने देव संस्कृति विश्विद्यालय और देहरादून में ब्रीफिंग की गयी. ब्रीफिंग के दौरान राष्ट्रपति के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई.
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का हरिद्वार दौरा प्रस्तावित हैं. हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. जिसको लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
वहीं, डीआइजी गढ़वाल ने ड्यूटी में लगने वाले सभी पुलिस बलों को निर्देशित किया कि वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 3 घंटा पहले अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें. ड्यूटी स्थल व उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चेक कर लिया जाए. कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल अधिकारियों को दी जाए. केवल अधिकृत व्यक्तियों और उनके वाहनों को ही कार्यक्रम स्थल के अन्दर जाने की अनुमति दी जाए.