देहरादून: उत्तराखंड में जहां प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने का क्रम जारी है, वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन उल्लंघन के मामले भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में लॉकडाउन के नियम तोड़ने के मामले में मंगलवार को कुल 7 मुकदमे पंजीकृत किए गए. इसके साथ ही प्रदेश में एक दिन में 572 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.
बता दें कि, प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत प्रदेश में लॉकडाउन के नियम लागू हैं. इसके बावजूद लोग नियमों को तोड़ने से कोई परहेज नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर प्रशासन की कार्रवाई भी लगातार जारी है. प्रदेश में डिजास्टर अधिनियम के तहत पुलिस ने कुल 4,163 मुकदमे दर्ज किए हैं. जबकि, इस दरम्यान 50,316 को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.