देहरादून: प्रदेश में कोरोना महामारी को हराने के लिए पुलिस-प्रशासन लगातार लॉकडाउन का पालन करा रहा है. प्रदेश में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में आज कुल 59 मुकदमे दर्ज किए गए, जिसके तहत रिकॉर्ड 455 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुटी पुलिस. प्रदेश में पुलिस की सख्ती के बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान अभी तक प्रदेश भर में 2,328 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. वहीं, 11,250 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें:कल से खुलेंगी स्टेशनरी और पंखों की दुकानें, पर DM ने दी है ये हिदायत
प्रदेश भर में लॉकडाउन के बीच सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक आवश्यक सेवाओं में छूट दी गयी है. वहीं, कुछ लोग छूट का फायदा उठाकर अनावश्यक रूप से आवाजाही करने में लगे हैं. ऐसे में पुलिस की तरफ से भारी संख्या में चालान और वाहन सीज करने की कार्रवाई की जा रही है.
रिकॉर्ड स्तर पर वाहनों का चालान
उत्तराखंड में लॉकडाउन के चलते अभी तक 27,324 वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटा गया है. वहीं, 5,593 वाहनों को सीज भी किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लॉकडाउन के बीच 1.37 करोड़ रुपये संयोजन शुल्क के रूप में वसूल किये हैं.