विकासनगर: क्षेत्र में चोरी-छिपे अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक यूटिलिटी व एक ट्रैक्टर ट्रॉली सीज किया है.
कोतवाली विकासनगर क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर क्षेत्र में भेजी गईं. जिसमें चौकी प्रभारी निरीक्षक अर्जुन गुसाईं, उप निरीक्षक सुरेश बलूनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चोरी-छिपे अवैध खनन करने पर एक यूटिलिटी व एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज किया गया.