उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सक्रिय बदमाशों पर शिकंजा कसने वाले थाने होंगे सम्मानित, पुलिस मुख्यालय से मिला टास्क

पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रदेश भर में दिसंबर से दो महीने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया था, जिसमें गैंगस्टर, फरार और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी का टास्क सभी जिलों के थानों को सौंपा गया था. यह अभियान 31 जनवरी को खत्म हो रहा है.

uttarakhand
देहरादून

By

Published : Jan 21, 2020, 6:55 PM IST

देहरादून:पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इन दिनों प्रदेश भर में गैंगस्टर, फरार और इनामी बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बदमाश हर हाल में सलाखों के पीछे हों इसको लेकर पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

वहीं, पुलिस मुख्यालय ने सर्कुलर जारी किया है कि गैंगस्टर, फरार और इनामी अपराधियों पर शिकंजा कसने में अव्वल रहने वाले जिले व थाने को पुरस्कार भी दिया जाएगा. वहीं, अगर कोई थाना टास्क को पूरा नहीं कर पाएगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

जानकारी देते हुए डीजी लॉ एंड ऑर्डर.

पढ़ें- कुमाऊं में बढ़ते हादसों की ये है वजह, साल 2019 में 341 लोग गंवा चुके जान

पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रदेश भर में दिसंबर से दो महीने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया था, जिसमें गैंगस्टर, फरार और इनामी अपरधियों की गिरफ्तारी का टास्क सभी जिलों के थानों को सौंपा गया था. यह अभियान 31 जनवरी को खत्म हो रहा है.

इस बारे में डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि गैंगस्टर, फरार और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 31 जनवरी तक अभियान चलाया जा रहा है. 31 जनवरी तक जो थाने और सर्किल सर्वोत्तम काम करेंगे उनको चिन्हित करके पुरुस्कृत किया जाएगा. वहीं, जो टास्क को पूरा नही कर पाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details