उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: लॉकडाउन उल्लंघन में 27 हजार से ज्यादा गिरफ्तारियां, 3 करोड़ वसूला गया जुर्माना

लॉकडाउन के बीच नियमों के उल्लंघन करने के मामले में प्रदेश भर में अभी तक 3,622 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और 27,576 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

dehradun news
देहरादून पुलिस

By

Published : Jun 5, 2020, 9:20 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इसके बावजूद लोग लॉकडाउन उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. शुक्रवार को पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 45 मुकदमे दर्ज किए हैं. साथ ही 650 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

उत्तराखंड पुलिस लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने अभी तक नियमों के उल्लंघन मामले में अभी तक 3,622 मुकदमे दर्ज करते हुए 27,576 लोगों को गिरफ्तार किया है. लॉकडाउन में अनावश्यक रूप से बेवजह सड़कों पर वाहन दौड़ाने का मामला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस की कार्रवाई के बावजूद लॉकडाउन का नियम तोड़कर काफी संख्या में लोग अनावश्यक रूप बाहर निकल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःक्वारंटाइन नियमों के उल्लंघन पर HC सख्त, सतपाल महाराज के खिलाफ नोटिस जारी

वहीं, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पुलिस ने 56,317 वाहनों का चालान किया है. साथ ही 7,794 छोटे-बड़े वाहनों को सीज करते हुए 3 करोड़ 17 लाख रुपए जुर्माना भी वसूला है. उत्तराखंड पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details