मसूरी:नए साल पर हुड़दंग करने वाले लोगों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने विभिन्न धाराओं में 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, चार कारों को भी सीज किया गया है. साथ ही मसूरी के घंटाघर स्थित होटल आशीर्वाद संचालक के विरुद्ध जिलाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप है. होटल में न्यू ईयर की पार्टी करने और डीजे बजाने के आरोप में महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि 31 दिसंबर की देर रात्रि हुड़दंग करने वाले 12 लोगों के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है. 7 व्यक्तियों को 151 सीआरपीसी के तहत, 3 व्यक्तियों को पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत और 2 व्यक्ति को 185 एमवी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. वहीं, एक व्यक्ति पर कार धारा-83 पुलिस अधिनियम 2007 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया. इसके साथ ही 4 वाहनों को भी सीज किया गया है.