देहरादून: उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने के निर्देश हैं. शहर के हर चौराहे पर पुलिस की मुस्तैदी दिखी. पुलिस ने थाना रायपुर, थाना नेहरू कॉलोनी और थाना पटेलनगर में बेवजह घूम रहे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने युवकों के चालान काटे और जुर्माना वसूला.
दरअसल एसपी सिटी श्वेता चौबे ने पुलिस की 6 टीमों का गठन किया और सड़कों पर अनावश्यक घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. पुलिस की इस कार्रवाई में रायपुर थाना क्षेत्र में 114, थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत 91 और थाना पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत 135 लोगों का चालान किया गया. 68 चालान नकद संयोजन पर और 35 हज़ार रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किये गये. साथ ही 13 लोग न्यायालय भेजे गए. इसके अलावा 28 चालान पुलिस एक्ट के तहत और 5 वाहन सीज किए गए. उधर पुलिस की टीमों ने थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत रिस्पना पुल, जोगीवाला चौक, फव्वारा चौक और मोथरोवाला चौक पर चेकिंग अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें: ट्रेन में मिला कोरोना पॉजिटिव, इस तरह से बचाई गई दूसरों की जान