उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: लोग नहीं कर रहे लॉकडाउन का पालन, पुलिस ने लिया एक्शन - देहरादून न्यूज

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हफ्ते में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए हैं. एसपी सिटी के निर्देश पर पुलिस की 6 टीमों का गठन कर शहर के अलग-अलग हिस्सों में चेकिंग अभियान चलाया गया. बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की.

police action against not follow lockdown
पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Jun 22, 2020, 7:35 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने के निर्देश हैं. शहर के हर चौराहे पर पुलिस की मुस्तैदी दिखी. पुलिस ने थाना रायपुर, थाना नेहरू कॉलोनी और थाना पटेलनगर में बेवजह घूम रहे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने युवकों के चालान काटे और जुर्माना वसूला.

दरअसल एसपी सिटी श्वेता चौबे ने पुलिस की 6 टीमों का गठन किया और सड़कों पर अनावश्यक घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. पुलिस की इस कार्रवाई में रायपुर थाना क्षेत्र में 114, थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत 91 और थाना पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत 135 लोगों का चालान किया गया. 68 चालान नकद संयोजन पर और 35 हज़ार रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किये गये. साथ ही 13 लोग न्यायालय भेजे गए. इसके अलावा 28 चालान पुलिस एक्ट के तहत और 5 वाहन सीज किए गए. उधर पुलिस की टीमों ने थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत रिस्पना पुल, जोगीवाला चौक, फव्वारा चौक और मोथरोवाला चौक पर चेकिंग अभियान चलाया.

ये भी पढ़ें: ट्रेन में मिला कोरोना पॉजिटिव, इस तरह से बचाई गई दूसरों की जान

इस दौरान एमबी एक्ट के तहत 91 चालान किए गए, जिसमें 17 का चालान कर न्यायालय भेजा गया और 74 का चालान कर उनसे मौके पर 40 हज़ार रुपए का जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा 27 लोगों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया. उधर थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत बिना किसी कारण घूमने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में कुल 135 चालान किए गए, जिसमें से 132 चालान से 66 हज़ार रुपए जुर्माना वसूला गया. एक वाहन सीज किया गया और कोर्ट में पेश करने के लिए भी दो चालान किए गए.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी: LAC पर मिला सैटेलाइट फोन का सिग्नल, खुफिया तंत्र सक्रिय

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया, कि मुख्यमंत्री ने शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए हैं. इसी तहत पुलिस ने थाना रायपुर, थाना नेहरू कॉलोनी और थाना पटेलनगर के अंतर्गत चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान जो युवक बेवजह घूम रहे थे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details