उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरीः नशे में धुत होकर मचाया हुड़दंग, 6 पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई - मसूरी पर्यटक हुड़दंग

मसूरी में पुलिस ने शराब पीकर हुंड़दंग मचाने वाले हरियाणा के 6 पर्यटकों को गिरफ्तार किया. बाद में चालान की कार्रवाई कर छोड़ दिया.

tourist create ruckus
शराब पीकर हुड़दंग

By

Published : Jun 19, 2021, 10:05 PM IST

मसूरीः कोरोनावायरस के केस कम होते ही पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों का हुजूम उमड़ने लगा है, लेकिन कुछ पर्यटक मौज मस्ती के साथ हुड़दंग भी मचा रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने लाइब्रेरी चौक में शराब के नशे में धुत होकर हुड़दंग करने पर 6 लोगों को गिरफ्तार किया. हालांकि, बाद में पुलिस ने चालान की कार्रवाई कर छोड़ दिया.

बता दें कि मसूरी कोतवाल राजीव रौथाण के नेतृत्व में पुलिस विभिन्न क्षेत्रों में मास्क न पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. लाइब्रेरी चौक में भी हरियाणा से आए 6 युवकों ने शराब के नशे में हुड़दंग कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 81 पुलिस अधिनियम के तहत सभी को गिरफ्तार किया. साथ ही मेडिकल कर 500-500 रुपये का जुर्माना वसूला.

ये भी पढ़ेंःकोरोना की लहर आए या जाए, कुछ भी हो जाए, ये नहीं सुधरेंगे

वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले 45 लोगों के चालान किए. जिनसे 8200 रुपये का जुर्माना वसूला गया. साथ ही 6 चालान पुलिस एक्ट में किए गए. जिनसे ₹3000 जुर्माना वसूला गया. एसएसआई मनोहर रावत ने बताया कि किताब घर चौक पर शराब के नशे में हुड़दंग करने वाले 6 लोगों के चालान किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details