विकासनगरः कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कर 4 वाहनों को सीज किया है. जिसमें दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक डंपर और एक पिकअप वाहन शामिल है.
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत यमुना नदी में अवैध खनन को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. देर रात पुलिस ने यमुना नदी क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कर दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक डंपर एक, पिकअप वाहन सीज किया है. पुलिस की छापेमारी की कार्रवाई से अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.