उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Election 2022: चुनाव से पहले 90 लाख की शराब, 1 करोड़ 23 लाख कैश जब्त, ये भी हुआ बरामद

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में किसी भी तरह का खल्ल न पड़े इसके लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है. उत्तराखंड पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है. साथ ही पुलिस ने नशा तस्कर पर भी शिकंजा कस रखा है. वहीं आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में भी पुलिस ने सख्त रूख अपना रखा है.

Uttarakhand Police Headquarters
उत्तराखंड पुलिस मुख्यलाय

By

Published : Jan 27, 2022, 3:10 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 5:59 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस रखी है. उत्तराखंड पुलिस अपराधियों के साथ आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा पुलिस ने नशा तस्करों पर भी शिकंजा कस रखा है. पुलिस किसी भी हाल में शराब माफिया को पनपने नहीं दे रही है.

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उत्तराखंड पुलिस प्रदेश भर में अवैध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. अपराधियों की धरकपड़ के लिए एफएसटी (flying squad team) और एसएसटी (static surveillance team) संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही हैं.

मादक पदार्थ:आचार संहिता लगने के बाद 9 जनवरी से 25 जनवरी तक प्रदेशभर में उत्तराखंड पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 107 दर्ज किए है. इन मामलों में 117 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई में 231 किलोग्राम से ज्यादा मादक पदार्थों को जब्त किया है. पकड़े गए नशीले पदार्थों की कीमत करीब 2 करोड़ 56 लाख 95 हजार 530 रुपए आंकी गई है.

शराब तस्करी:आचार संहिता के दौरान पुलिस ने शराब तस्करी के 594 मुकदमे दर्ज किए हैं. इस मामलों में पुलिस ने 617 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभी तक 18,607 लीटर अवैध शराब पकड़ी है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 90 लाख रुपए आंकी गई है.

पढ़ें- रुड़की: पहचान छिपा रह रही 50 हजार की इनामी महिला गिरफ्तार, बच्चों के यौन उत्पीड़न मामले में यूपी STF ने पकड़ा

नकदी बरामद: पुलिस ने चेकिंग के दौरान 1 करोड़ 23 लाख 6 हजार 340 नकदी बरामद की है. यह कार्रवाई एफएसटी (flying squad team) और एसएसटी (static surveillance team) की टीम ने चेकिंग के दौरान की है.

अवैध शस्त्र बरामदगी: उत्तराखंड पुलिस ने राज्यभर में अवैध हथियारों की तस्करी मामले में 25 जनवरी तक 151 केस दर्ज किए हैं, जबकि 160 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 172 अवैध हथियार भी बरामद किए हैं, जबकि जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

107/116 के तहत पाबंदी:उत्तराखंड पुलिस ने चुनाव के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने राज्यभर के 34,534 व्यक्तियों को 107/116 के तहत पाबंद किया है.

गैर-जमानती वारंट:आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट की कार्रवाई भी लगातार जारी है. प्रदेश भर में 1,114 लोगों पर कार्रवाई अमल में लाई जा चुकी है, जबकि 201 लोगों के खिलाफ कार्रवाई लंबित है.

लाइसेंसी हथियार जमा:चुनाव के मद्देनजर लाइसेंसी हथियारों को जमा करने का सिलसिला जारी है. राज्य भर में अभी तक 75 फीसदी से ज्यादा लाइसेंसी हथियार जमा हो चुके हैं. उत्तराखंड में लाइसेंस आर्म्स धारकों की कुल संख्या 58,055 लोगों की है. प्रदेशभर में 75.36 प्रतिशत यानी 43,749 लाइसेंस धारकों को जमा किया जा चुका है.

वांटेड अपराधियों की स्थिति:राज्य में वांटेड अपराधियों की कुल संख्या 689 हैं. चुनाव आचार संहिता के दौरान अभी तक 363 वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

गुंडा एक्ट और जिलाबदर पर कार्रवाई: राज्य भर में 409 के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत चालान किए गए हैं, जबकि 32 अपराधियों को जिलाबदर किया गया है.

पढ़ें- रुड़की पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार से बरामद किए 3 लाख, नियमों के उल्लंघन पर कांग्रेस प्रत्याशी पर मुकदमा

गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई:आचार संहिता लागू के बाद से 39 मुकदमे गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं. दर्ज मुकदमों में 145 अभियुक्तों को मुल्जिम बनाया गया है, जबकि 27 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

110G सीआरपीसी के मामलों पर नजर-
कुल मामले 871
चालान व्यक्ति की संख्या 873
पाबंद अभियुक्तों की संख्या 132
151 सीआरपीसी के मामले-
कुल मामले 149
कुल गिरफ्तारी 209
109 सीआरपीसी के मामलों में कार्रवाई-
कुल मामले 96
चालान व्यक्तियों की संख्या 98
Last Updated : Jan 27, 2022, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details