उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जहरीली शराब कांडः यूथ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, सीएम के इस्तीफे की मांग - सीएम इस्तीफे की मांग

जहरीली शराब से छह लोगों की मौत मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी जहरीली शराब कांड में अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से इस्तीफे की मांग की है.

यूथ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 23, 2019, 5:18 PM IST

देहरादूनः यूथ कांग्रेस ने जहरीली शराब से छह लोगों की मौत मामले को लेकर आबकारी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान आबकारी विभाग और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.

यूथ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजधानी में आबकारी विभाग की मिलीभगत से जहरीली शराब धड़ल्ले से बिक रही है. पूर्व में कई बार आबकारी विभाग को मामले से अवगत कराया गया था. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इस मामले में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि अगर आबकारी विभाग के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन करेगा.

ये भी पढ़ेंः जानें 'सरकार' के गृहक्षेत्र का पंचायत चुनाव में क्या है हाल?

वहीं, इस प्रकरण में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी जहरीली शराब कांड में अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से इस्तीफे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details