उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जहरीली शराब कांडः पुलिस की कई ठिकानों पर छापेमारी, काटे चालान - देहरादून जहरीली शराब कांड

जहरीली शराब मौत कांड के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. पुलिस ने जाखन क्षेत्र में बीती रात पब, बार, क्लब आदि में छापेमारी करते हुए चालानी कार्रवाई की.

छापेमार

By

Published : Sep 22, 2019, 1:23 PM IST

देहरादून: नेशविला रोड से सटे पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब मौत कांड मामले के बाद एकाएक नींद से जागी दून पुलिस शहर भर में एक्शन मोड में नजर आ रही है. कार्रवाई के नाम पर पुलिस टीमें अलग-अलग शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. देर रात शहर के सबसे पॉश इलाके राजपुर रोड स्थित जाखन क्षेत्र में नियम कायदों का खुलेआम उल्लंघन कर रातभर चलने वाले- पब, बार सहित लाइसेंसी क्लबों में छापेमारी की गई. इस दौरान नशा परोसने वाले इन 5 ठिकानों पर लाइसेंस नियमों के उल्लंघन के चलते उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया. पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया.

पब, बार क्लब आदि में पुलिस ने मारा छापा.

देर रात तक पब, बार व क्लबों में छापेमारी की कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए थाना राजपुर प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि पिछले काफी दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि जाखन स्थित कुछ पब, बार, क्लब आदि लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं. इतना ही नहीं देर रात्रि तक बार व क्लबों में DJ का शोर हुड़दंग स्थानीय नागरिकों को परेशान कर असुविधा उत्पन्न कर रहा है. ऐसे में पुलिस टीम द्वारा देर रात छापेमारी कर कानूनी कार्रवाई की गई.

इन पब,बार और क्लब में हुई कार्रवाई

  • कैटमेंन
  • क्युवी लॉज
  • the ग्रेट इंडियन पब
  • the स्पॉट
  • ब्लैक पर्ल

यह भी पढ़ेंः अव्यवस्थाओं से जूझ रहा स्पोर्ट्स स्टेडियम, जलभराव से बढ़ रहा डेंगू का खतरा

थाना प्रभारी के मुताबिक छापेमारी कार्रवाई के दौरान दो संस्थान तो पूरी तरह लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए. जिसमें कैटमेंन व क्यूवी लॉज शामिल थे. ऐसे में इनके खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की गई. इसके अलावा अन्य संस्थानों को भी कार्रवाई के दायरे में लाते हुए भविष्य के लिए नियमों पालन करने की चेतावनी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details