देहरादून:पथरिया पीर इलाके में जहां जहरीली शराब के सेवन से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, जो लोग इसकी वजह से बीमार हुए उन्हें समय पर इलाज नहीं पा रहा है. परिजन मरीजों को लेकर इधर-उधर भटकते रहे, लेकिन किसी ने भी मरीज को भर्ती नहीं किया.
शनिवार को जहरीली शराब की वजह से पथरिया पीर इलाके में एक 25 वर्षीय युवक अंशु की तबीयत बिगड़ गई थी. परिजन उसे तत्काल दून अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने मना कर दिया था. अंशु की मां बबली ने बताया कि 19 तारीख को अंशु ने शराब पी थी. जिसके बाद 20 तारीख को उसकी तबीयत खराब हो गए थी. तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो उसकी बहन और आस-पड़ोस के लोग अंशु को लेकर दून अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे इमरजेंसी में भर्ती करके ग्लूकोज चढ़ाया. लेकिन उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों का कहना था कि मरीज ने जहर का सेवन किया है.
पढ़ें-जहरीली शराब मामला: 6 मौतों के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव, कोतवाली प्रभारी और चौकी इंचार्ज सस्पेंड