उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शराब कांड: दून अस्पताल ने मरीज को भर्ती करने से किया मना, दे रहा यह तर्क

परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिली थी. पैसो की कमी होने के कारण वो मरीजों को हायर सेंटर लेकर नहीं जा पाए.

जहरीली शराब मामला

By

Published : Sep 21, 2019, 6:08 PM IST

Updated : Sep 21, 2019, 8:11 PM IST

देहरादून:पथरिया पीर इलाके में जहां जहरीली शराब के सेवन से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, जो लोग इसकी वजह से बीमार हुए उन्हें समय पर इलाज नहीं पा रहा है. परिजन मरीजों को लेकर इधर-उधर भटकते रहे, लेकिन किसी ने भी मरीज को भर्ती नहीं किया.

शनिवार को जहरीली शराब की वजह से पथरिया पीर इलाके में एक 25 वर्षीय युवक अंशु की तबीयत बिगड़ गई थी. परिजन उसे तत्काल दून अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने मना कर दिया था. अंशु की मां बबली ने बताया कि 19 तारीख को अंशु ने शराब पी थी. जिसके बाद 20 तारीख को उसकी तबीयत खराब हो गए थी. तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो उसकी बहन और आस-पड़ोस के लोग अंशु को लेकर दून अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे इमरजेंसी में भर्ती करके ग्लूकोज चढ़ाया. लेकिन उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों का कहना था कि मरीज ने जहर का सेवन किया है.

दून अस्पताल ने मरीज को भर्ती करने से किया मना

पढ़ें-जहरीली शराब मामला: 6 मौतों के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव, कोतवाली प्रभारी और चौकी इंचार्ज सस्पेंड

इसके बाद वो अंशु को लेकर घर आ गए, लेकिन देर रात फिर से उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद परिजनों उसे फिर से दून अस्पताल में लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने फिर से उसे रेफर कर दिया. जिस वजह से उसकी तबीयत और ज्यादा खराब हो गई. लेकिन जब परिजनों को कोई रास्ता नहीं मिला तो उसे दोबारा घर ले आए.

पढ़ें- जहरीली शराब कांडः पुलिस के हत्थे चढ़ा मुख्य आरोपी, अबतक 6 लोगों की हो चुकी है मौत

इस मामले में दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ केके टम्टा ने बताया कि मरीज को आईसीयू की जरूरत थी, लेकिन दून अस्पताल में सिर्फ पांच बेड है, जहां पहले से ही गंभीर रोगियों का इलाज चल रहा था. परिजन मरीज को लेकर अन्य अस्पतालों में भी गए थे, लेकिन कही भी आईसीयू उपलब्ध नहीं मिला था. मरीज को ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है.

Last Updated : Sep 21, 2019, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details