उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल और मुख्यमंत्री से कवि कुमार विश्वास ने की शिष्टाचार भेंट - kumar vishwas in dehradun news

कवि कुमार विश्वास ने देहरादून में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की.

kumar vishwas meets cm
मुख्यमंत्री से मिले कुमार विश्वास.

By

Published : Jan 12, 2021, 8:55 AM IST

देहरादून: आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और देश के जाने-माने कवि कुमार विश्वास ने देहरादून में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनकी कविताओं की जमकर सराहना की. वहीं लेकिन इस मुलाकात के मौजूदा समय में कई मायने निकाले जा रहे हैं.

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने कुमार विश्वास के साहित्य में उनके योगदान को इसी तरह विश्व स्तर पर आगे बढ़ाने की बात कही. देहरादून में मुख्यमंत्री आवास में हुई कुमार विश्वास और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुलाकात यूं तो आम थी और इसे शिष्टाचार मुलाकात के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन इस मुलाकात के मौजूदा समय में कई मायने निकाले जा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तराखंड में फिलहाल आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है.

यह भी पढ़ें-प्रदेश के मैदानी जनपदों में कोहरा बढ़ाएगा परेशानी, ठंड में हुआ इजाफा

वहीं हाल ही में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी राज्य सरकार पर कई आरोप लगाते हुए राज्य का दौरा कर वापस लौटे हैं. इन सभी राजनीतिक गतिविधियों के बीच आम आदमी पार्टी में मुख्य किरदार में रहे कुमार विश्वास का अचानक देहरादून में मुख्यमंत्री से मुलाकात करना राजनीतिक रूप से कई विषयों पर इशारा कर रहा है. बहरहाल इसे एक शिष्टाचार मुलाकात के रूप में बताया जा रहा है और दौरान मुख्यमंत्री की कुशलक्षेम भी कुमार विश्वास ने पूछी और दोनों के बीच आम तौर पर सामान्य बातचीत हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details