देहरादूनः सड़क हादसे में जान गंवाने वाले उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर पवन कुमार की पत्नी रजनी भारद्वाज को पंजाब नेशनल बैंक ने 30 लाख रुपए का चेक दिया है. मृतक पुलिसकर्मी के आश्रित को दिए जाने वाली यह धनराशि PNB बैंक की रक्षक प्लस योजना के तहत दी गई है.
दरअसल, साल 2019 में उत्तराखंड पुलिस विभाग और पंजाब नेशनल बैंक के बीच पुलिस सैलरी पैकज के लिए समझौता एमओयू (MoU) किया गया था. इस के अंतर्गत जिन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन पंजाब नेशनल बैंक में आहरित हो रहा है. उनको रक्षक प्लस योजना के तहत बिना प्रीमियम दिया जा रहा है. यदि किसी हादसे में मौत होती है तो उसके आश्रितों को 30 लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःपीएम जीवन रक्षक पुलिस पदक से नवाजे जाएंगे फैजान अली और राजेश कुंवर, ये है कारण
इसी के तहत मृतक उप निरीक्षक पवन कुमार के आश्रित पत्नी को 30 लाख 68 हजार की धनराशि दी गई है. गौर हो कि बीते साल यानी 18 अगस्त 2021 को रुद्रप्रयाग जिले में तैनात सब इंस्पेक्टर पवन कुमार की ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई थी. अब पीएनबी ने उनकी पत्नी रजनी भारद्वाज को चेक दिया गया है. आज पीएनबी के जोनल मैनेजर ने डीजीपी अशोक कुमार को यह चेक सौंपा.