उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में पुलिसकर्मी ने गंवाई थी जान, परिजनों को मिला 30 लाख का मुआवजा

बीते 18 अगस्त 2021 को रुद्रप्रयाग जिले में तैनात सब इंस्पेक्टर पवन कुमार की ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई थी. आज रक्षक प्लस योजना के तहत पीएनबी ने उनकी पत्नी को 30 लाख रुपए का चेक दिया है. अभी तक PNB और SBI से 20 पुलिसकर्मियों के आश्रितों को बीमा कवर की रकम जारी की जा चुकी है.

PNB gave insurance money to wife of SI pawan kumar
पुलिसकर्मी की पत्नी को पीएनबी का चेक

By

Published : Feb 18, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 4:17 PM IST

देहरादूनः सड़क हादसे में जान गंवाने वाले उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर पवन कुमार की पत्नी रजनी भारद्वाज को पंजाब नेशनल बैंक ने 30 लाख रुपए का चेक दिया है. मृतक पुलिसकर्मी के आश्रित को दिए जाने वाली यह धनराशि PNB बैंक की रक्षक प्लस योजना के तहत दी गई है.

दरअसल, साल 2019 में उत्तराखंड पुलिस विभाग और पंजाब नेशनल बैंक के बीच पुलिस सैलरी पैकज के लिए समझौता एमओयू (MoU) किया गया था. इस के अंतर्गत जिन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन पंजाब नेशनल बैंक में आहरित हो रहा है. उनको रक्षक प्लस योजना के तहत बिना प्रीमियम दिया जा रहा है. यदि किसी हादसे में मौत होती है तो उसके आश्रितों को 30 लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःपीएम जीवन रक्षक पुलिस पदक से नवाजे जाएंगे फैजान अली और राजेश कुंवर, ये है कारण

इसी के तहत मृतक उप निरीक्षक पवन कुमार के आश्रित पत्नी को 30 लाख 68 हजार की धनराशि दी गई है. गौर हो कि बीते साल यानी 18 अगस्त 2021 को रुद्रप्रयाग जिले में तैनात सब इंस्पेक्टर पवन कुमार की ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई थी. अब पीएनबी ने उनकी पत्नी रजनी भारद्वाज को चेक दिया गया है. आज पीएनबी के जोनल मैनेजर ने डीजीपी अशोक कुमार को यह चेक सौंपा.

रक्षक प्लस योजना में 13 पुलिस आश्रितों को मिल चुकी है मुआवजे की राशिःउत्तराखंडपुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, रक्षक प्लस योजनाके अंतर्गत साल 2019 से अब तक पंजाब नेशनल बैंक की ओर से 13 पुलिसकर्मियों के आश्रितों को बीमा कवर की राशि प्रदान की जा चुकी है.

ये भी पढ़ेंःगलत आंकड़े पेश कर किसानों को लिया 'लूट', HC ने सरकार और SBI जनरल इंश्योरेंस से मांगा जवाब

SBI बैंक से भी 7 मृतक पुलिसकर्मी आश्रितों को मिल चुका है मुआवजाःवहीं, दूसरी ओर उत्तराखंड पुलिस सैलरी पैकज के अंतर्गत ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ भी साल 2018 में समझौता (एमओयू) किया गया था. जिसके अंतर्गत हादसे में मौत होने पर 25 लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है.

हालांकि, साल 2021 में एमओयू का नवीनीकरण कर इस बीमा कवर की मुआवजा धनराशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए कर दिया गया है. इसी क्रम में योजना के तहत साल 2018 से अब तक सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार हुए 7 पुलिसकर्मियों के आश्रितों को SBI से बीमा कवर की धनराशि दे चुका है. ऐसे में PNB और SBI से अब तक कुल 20 पुलिसकर्मियों के आश्रितों को बीमा कवर की धनराशि दी है.

Last Updated : Feb 18, 2022, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details