उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एम्स ऋषिकेश में PNB की डिजिटल बैंकिंग शुरू, लोगों को मिलेगी 24x7 सुविधा - PNB digital bank launched in AIIMS

आज ऋषिकेश एम्स में पंजाब नेशनल बैंक के डिजिटल बैंक का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस डिजिटल बैंक के माध्यम से लोग 24 घंटे बैंक से संबंधित तमाम सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.

PNB digital bank launched in AIIMS Rishikesh
PNB के डिजिटल बैंक का ​विधिवत शुरुआत

By

Published : Sep 10, 2021, 7:50 PM IST

ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पंजाब नेशनल बैंक का डिजिटल बैंक (ईज आउटलेट) ​विधिवत शुरू हो गया. यह पीएनबी का उत्तराखंड में पहला ईज आउटलेट है. बिना मैन पावर के संचालित होने वाले इस डिजिटल बैंक के माध्यम से लोग बैंक से संबंधित तमाम सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. वहीं, अवकाश के दिन भी 24 घंटे बैंकिंग सुविधा का लाभ लोगों को मिलेगा.

एम्स ऋषिकेश निदेशक प्रोफेसर रवि कांत और पीएनबी देहरादून के अंचल प्रबंधक आरडी सेवक ने संयुक्त रूप से पीएनबी के ईज आउटलेट (डिजिटल बैंक) का विधिवत उद्घाटन किया. प्रो. रवि कांत ने कहा संस्थान में उत्तराखंड का पहला पीएनबी ईज आउटलेट स्थापित होने से ऋषिकेश व आसपास के लोगों के साथ ही मरीजों के परिजनों को भी 24 घंटे बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी.

ये भी पढ़ें:कौन सा गाना सुनकर रोने लगे कांग्रेस महासचिव हरीश रावत, देखिए ये VIDEO

एम्स निदेशक ने पीएनबी ईज आउटलेट के शुभारंभ पर बैंक अधिकारियों को बधाई दी. इस अवसर पर पीएनबी के अंचल प्रबंधक आरडी सेवक ने कहा कोविड काल ने हमें डिजिटिलाइजेशन का महत्व समझाया है. पीएनबी का डिजिटल बैंक उसी की पहल है. जिससे लोग भीड़भाड़ से दूर अपनी बैंक संबंधी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें.

ईज आउटलेट में एटीएम, बीएनए पासबुक प्रिंटिंग मशीन और चैक जमा मशीन से युक्त डिजिटल बैंक में लोगों को नकद धनराशि जमा करने, नकदी निकासी, बैंक पासबुक प्रिंटिंग और चेक जमा करने सहित बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी. सर्किल हेड वाईएस राजपूत ने बताया कि पीएम मोदी के डिजिटलाइजेशन की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा एम्स ऋषिकेश में डिजिटल बैंक की सुविधा शुरू की गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details