देहरादून: लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ धाम पहुंचकर जीत के लिए तपस्या कर रहे हैं. पीएम मोदी आज केदारनाथ धाम में रात्रि विश्राम कर कल बदरी विशाल के दर्शन के लिए जाएंगे. माना जाता है कि केदारनाथ धाम में तपस्या करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और बदरीनाथ में पूजा मात्र से सारे पाप कट जाते हैं.
पढ़ें- चुनाव आयोग से इजाजत लेकर केदारनाथ पहुंचे हैं पीएम मोदी
गौर हो कि पीएम नरेंद्र मोदी की बाबा केदार पर गहरी आस्था है. 80 के दशक में नरेंद्र मोदी ने केदारपुरी स्थित गरुड़चट्टी में करीब 45 दिन तक साधना की थी, जिसके बाद से नरेंद्र मोदी हर दिन बाबा केदार के दर्शन के लिए आते थे. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे हैं.
श्री बदरीनाथ डिमरी पुजारी समाज के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी ने बताया कि मौजूदा माहौल में बदरीनाथ के दर्शन कर मोदी देश की खुशहाली और तरक्की की कामना तो करेंगे, साथ ही विजय श्री की प्रार्थना भी करेंगे.