देहरादून: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक बार फिर से बाबा केदार का दर्शन (Baba Kedar Darshan) करने पहुंचे हैं. इस मौके पर वह केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास करेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं केदारनाथ रोपवे को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी.
आज होगा भूमि पूजन:समुद्र तल से 11000 फीट की ऊंचाई पर हिंदुओं के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक केदारनाथ धाम मौजूद है. केदारनाथ धाम की यात्रा (Kedarnath Dham Tour) सुगम बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे प्रोजेक्ट का भूमि पूजन (Bhoomi Pujan of Ropeway Project) करेंगे. रोपवे प्रोजेक्ट के लिए कार्यदायी संस्था एनएचएआई के परियोजना निदेशक पंकज मौर्य ने कहा पीएम मोदी सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 13 किलोमीटर रोपवे प्रोजेक्ट के फर्स्ट फेज में गौरीकुंड से केदारनाथ 9.5 किलोमीटर और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक के 12.4 किलोमीटर रोपवे प्रोजेक्ट का केदारनाथ में भूमि पूजन करेंगे. हालांकि, इन परियोजनाओं को लेकर कार्यक्रम बदरीनाथ में किया जाएगा.
केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे: बता दें कि 16 किलोमीटर लंबी केदारनाथ की पैदल यात्रा को सुगम और सरल बनाने के लिए रोपवे प्रोजेक्ट की नींव रखी गई. जिसे धरातल पर उतारने के लिए लगातार कार्यदायी संस्था द्वारा काम किया जा रहा है. वही हाल ही में सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक के रोपवे प्रोजेक्ट को केंद्रीय पर्यावरण बोर्ड से मंजूरी मिली है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दोनों परियोजनाओं का भूमि पूजन करेंगे. इस परियोजना के धरातल पर उतर जाने के बाद केदारनाथ की 16 किलोमीटर की पैदल यात्रा 30 मिनट में पूरी हो पाएगी.
ये भी पढ़ें:केदारपुरी में पूजा फिर केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास, देखें PM का मिनट टू मिनट कार्यक्रम