उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: PM मोदी कल 8 सीवर ट्रीटमेंट प्लांटों का ऑनलाइन करेंगे लोकार्पण - stp inauguration in rishikesh

ऋषिकेश में नमामि गंगे ने तीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया है. जिसका लोकार्पण पीएम मोदी मंगलवार को ऑनलाइन करेंगे.

rishikesh news
एसटीपी का लोकार्पण

By

Published : Sep 28, 2020, 3:57 PM IST

ऋषिकेशः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 29 सितंबर को उत्तराखंड में बने 8 सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे. जिसमें ऋषिकेश के 3 सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भी शामिल हैं. जिसे नमामि गंगे परियोजना के तहत तैयार किया गया है. वहीं, कार्यक्रम के मद्देजनर सभी तैयारियों कर ली गई है.

सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लोकार्पण कार्यक्रम.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 8 सीवर ट्रीटमेंट प्लांटों का शुभारंभ करेंगे. यह सभी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट नमामि गंगे की ओर से बनाए गए हैं. कार्यक्रम के मुताबिक, सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री ऑनलाइन जुड़ जाएंगे. जिसमें जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपनी बात रखेंगे. उसके बाद स्क्रीन पर एक नमामि गंगे की ओर से तैयार किए गए शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी. जबकि, 11:11 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ में चिनूक पहुंचाएगा भारी मशीनें, MI-26 हेलीपैड का हो रहा विस्तार

वहीं, 11:25 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को संबोधित करेंगे और सभी ट्रीटमेंट प्लांटों का शुभारंभ करेंगे. जिन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का शुभारंभ पीएम मोदी के द्वारा होना है, उनमें से तीन ऋषिकेश में बनाए गए हैं. जो लक्कड़ घाट पर 26 एमएलडी, शीशम झाड़ी में 7.5 एमएलडी मल्टी स्टोरी और चोर बानी स्थित 5 एमएलडी एसटीपी शामिल हैं.

बता दें कि पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट देश का दूसरा प्लांट है. इससे पहले हरिद्वार में इस तरह के प्लांट की शुरूआत हो चुकी है. लक्कड़घाट सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि यह देश का दूसरा ऐसा प्लांट है, जो कि पूरी तरह ऑटोमोड में संचालित होगा. प्लांट से ट्रीट किए गए पानी को सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details