देहरादून: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान छात्रों को तनाव दूर करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चों को कई टिप्स दिए. कार्यक्रम में खास बात ये रही कि परीक्षा पे चर्चा की शुरुआत उत्तराखंड के छात्र के सवाल से हुई. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने तकनीकी से एक घंटा दूर रहने की हिदायत भी दी. इसके साथ ही उत्तराखंड के बच्चों ने टेलीविजन के माध्यम से कार्यक्रम को देखा.
देवभूमि उत्तराखंड को प्राथमिकता देने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर कार्यक्रम की शुरुआत भी उत्तराखंड से ही हुई. कोटद्वार के छात्र ने परीक्षा में अंकों की अहमियत से जुड़ा सवाल पूछा, जिसका जवाब देकर प्रधानमंत्री ने छात्रों की शंका को दूर किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक घंटा तकनीक से दूर रहने और घर मे टेक्नोलॉजी फ्री रूम बनाने का सुझाव दिया. पीएम मोदी ने अभिभावकों को भी बच्चों पर दबाव न बनाने का सुझाव दिया.