हल्द्वानीःआज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो कुछ बातों को जनता ने खूब सराहा. देहरादून में भाषण की शुरुआत पीएम मोदी ने गढ़वाली से की थी तो हल्द्वानी में सभा का समापन कुमाऊंनी में किया. 17,500 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी जब मंच से नीचे उतरने लगे, तब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके साथ साथ चल रहे थे कि अचानक धन सिंह रावत के पास प्रधानमंत्री रूक गए. पीएम मोदी वैसे तो मंच पर मौजूद सभी नेताओं से बारी-बारी से बात कर रहे थे, लेकिन धन सिंह रावत के पास जब वे रूके तो कैमरे ने इस पूरे वाक्या को कैद कर लिया.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन सिंह रावत के पास पहुंचे और उनसे कहने लगे कि आपकी गाड़ी कहां पलट गई थी? आप सब कुशल हैं और यह हो क्या रहा है? पास में ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी खड़े थे, तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम धामी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप गाड़ी पलटा लेते हैं और मुख्यमंत्री मैच खेलते हुए अपने हाथ में चोट लगा लेते हैं.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी की गलियों से गुजरे PM मोदी, हाथ हिलाकर लोगों का किया अभिवादन, लगे मोदी-मोदी के नारे