देहरादून:टॉयकैथॉन 2021 (Toycathon 2021) के ग्रैंड फिनाले के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेबीआईटी (JBIT) इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों से वर्चुअल माध्यम से सीधा संवाद किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने छात्रों को भारतीय ऑनलाइन गेम और खिलौनों को तैयार करने का सुझाव दिया. जिससे भारत की संस्कृति को गेम के माध्यम से भी पहचान मिल सके.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में 80 फीसदी ऑनलाइन गेम और खिलौने विदेशी हैं. ऐसे में जरूरत है कि भारत के युवा अपने दम पर ऑनलाइन गेम और खिलौने तैयार करें. जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दे. इससे न सिर्फ भारतीय संस्कृति को विश्व स्तर पर अलग पहचान मिल सकेगी, बल्कि इससे भारत के बच्चे भी खेल-खेल में यहां की संस्कृति को बेहतर तरह से समझ सकेंगे.
बता दें कि, भारत में खिलौना मार्केट लगभग डेढ अरब डॉलर का है. जिसमें से 80 फीसदी खिलौने विदेशों से बनकर आते हैं. इसके साथ ही वर्तमान में ऑनलाइन गेम्स में भी भारतीय ऑनलाइन गेम्स की तुलना में विदेशी गेम ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. इस स्थिति में अगर भारत के युवा ऑनलाइन गेम्स और नए खिलौने तैयार करना शुरू करें, तो इससे देश के पैसे को विदेशों में जाने से रोका जा सकता है.